बोले प्रदेशाध्यक्ष उपचुनाव में प्रत्याशी- ना बाबा ना, हमारा ध्यान.....

बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़ा करने से इनकार कर दिया है।

Update: 2022-11-09 10:11 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा पूर्व मंत्री आजम खान की सीट रामपुर और खतौली में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी की सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार खड़ा करने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि उनकी पार्टी उपचुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने के चक्कर में नहीं पड़ेगी, क्योंकि हमारा ध्यान अगले दिनों होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियों पर है।

बुधवार को कांग्रेस के नए बने प्रदेशाध्यक्ष बृजलाल खाबरी में उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा रामपुर और जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर होने जा रहे उपचुनाव को लेकर अपनी पार्टी की स्थिति को साफ कर दिया है। उपचुनाव में अपने उम्मीदवार खड़े करने से इनकार करने वाले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमारी पार्टी का ध्यान इस समय अगले दिनों होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव पर है।

उन्होंने कहा है कि हम निकाय चुनाव की तैयारियों के अलावा संगठन के कामकाज में जुटे हुए हैं। यदि हम उपचुनाव में जाते हैं तो हमारा 1 महीने का समय बिना मतलब खराब हो जाएगा। कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का कहना है कि स्थानीय निकाय चुनाव से पहले सरकार की ओर से उपचुनाव कराए ही इसलिए जा रहे हैं जिससे कि दूसरे दलों की निकाय चुनाव की तैयारियां प्रभावित हो सके।

Tags:    

Similar News