बोले CM- सत्ता में आए तो गृह आधार योजना में देंगे इतनी राशि..

पार्टी के सत्ता में आने पर ‘गृह आधार योजना’ में दी जाने वाली राशि को 1500 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दिया जायेगा

Update: 2021-12-05 09:54 GMT

नई दिल्ली। अगले साल पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल फिलहाल गोवा, पंजाब और उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों पर अपनी नजरें जमाए हुए हैं। गोवा पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि यदि अगले विधानसभा चुनाव के बाद उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो राज्य में चल रही गृह आधार योजना में दी जाने वाली 15 सौ की राशि को बढ़ाकर 25 सौ रुपए कर दिया जाएगा।

रविवार को गोवा पहुंचे आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आम आदमी पार्टी समाज के प्रत्येक वर्ग की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए उनके निदान के प्रयासों में लगी हुई है। उन्होंने कहा है कि उनकी पार्टी के सत्ता में आने पर 'गृह आधार योजना' में दी जाने वाली राशि को 1500 रूपये से बढ़ाकर 2500 रूपये कर दिया जायेगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि राज्य के भीतर जो महिलाएं 18 वर्ष से अधिक उम्र की हैं और 'गृह आधार योजना' के तहत वह कवर नहीं हैं, उन्हें प्रति माह एक हजार रूपये दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि अन्य दल केवल महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन करते कुछ नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महिलाओं को हर एक महीने एक हजार रूपये की दिये जाने की योजना महिला सशक्तिकरण का दुनिया में सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा के सर्वांगीण विकास की योजना बना रही है, जबकि अन्य दल राज्य को लूटने में रुचि रखते हैं।



Tags:    

Similar News