बोले बीजेपी MLA-याद रखना थानेदार मैं यहां का विधायक हूं, सुधार दूंगा

अगली बार अगर थाने में आकर बैठ गया तो तुम्हें भागने का रास्ता नहीं मिलेगा।

Update: 2023-06-04 09:02 GMT

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी के विधायक ने थानेदार को फटकार लगाते हुए कहा है कि मैं यहां का विधायक हूं और तुम्हें सुधार दूंगा। अगली बार अगर थाने में आकर बैठ गया तो तुम्हें भागने का रास्ता नहीं मिलेगा। इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी के एमएलए ने एसीपी के साथ फोन पर भड़के अंदाज में बातचीत की। दरअसल सोशल मीडिया पर रविवार को दो वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिन्हें कानपुर जनपद की बिठूर विधानसभा से बीजेपी के विधायक अभिजीत सिंह सांगा के होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे एक वीडियो में वह जनपद के साढ़ थाने के थानेदार सच्चिदानंद को फटकार लगाते हुए कह रहे हैं कि मैं यहां का विधायक हूं और तुम्हें सुधार दूंगा। एमएलए यहीं पर ही नहीं रुके बल्कि थानेदार को फटकार लगाते हुए बोले कि अगली बार यदि थाने में आकर बैठ गया तो तुम्हें यहां से भागने का रास्ता भी नहीं मिलेगा।Full View

इसके अलावा एसीपी घाटमपुर दिनेश शुक्ला को फोन मिलाते हुए बीजेपी के एमएलए अभिजीत सिंह सांगा ने भड़के अंदाज में कहा कि मामला आपका बिल्कुल अनकंट्रोल है, इलाके में लूट मची हुई है‌। आप सुधार करा पाए तो करा लीजिए। मैं अगले शनिवार को आऊंगा और थाने के भीतर बैठूंगा, इसके लिए मैं पूरी पब्लिक को बुला रहा हूं। इलाके के थाना कोतवालियों में लूट मची हुई है। दरोगा 50000 रुपए लेकर लोगों के खिलाफ झूठी सच्ची एफ आई आर दर्ज कर रहे हैं, जबकि दो भाइयों के विवाद में लूट का मुकदमा लिखा जाना किसी भी दृष्टि से सही नहीं है। क्या भला दो भाई आपस में लूटपाट करेंगे? भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के आरोपों को लेकर थानेदार सच्चिदानंद का कहना है कि सर्विस सेंटर पर खड़ी गाड़ी का चालान काटने और लूट के मामले में फाइनल रिपोर्ट लगाने समेत एमएलए के सभी आरोप निराधार हैं। एमएलए को निश्चित रूप से उनके समर्थकों ने भड़काया है।

थानेदार का कहना है कि यदि पुलिसिंग व्यवस्था में कोई गड़बड़ी है तो विधायक मामले की जानकारी दें और बताएं कि कहां पुलिसकर्मियों द्वारा लूटपाट और डकैती डाली जा रही है। दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tags:    

Similar News