ग्रामीण भारत बंद- किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज- एक का सिर फूटा

आगे बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए मौके पर तैनात पुलिस ने अन्नदाताओं के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया।

Update: 2024-02-16 08:15 GMT

नई दिल्ली। फसलों के न्यूनतम समर्थन गारंटी मूल्य कानून बनाने समेत तकरीबन दर्जन भर विभिन्न मांगों को लेकर किसानों की ओर से आहूत किए गए भारत बंद के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम के विरोध में बरिकेडिंग तोड़ने के दौरान किसानों पर किए गए पुलिस के लाठी चार्ज से एक किसान का सिर बुरी तरह से फुटकर लहू लुहान हो गया है। जिसे हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को हनुमानगढ़ में ग्रामीण भारत बंद के दौरान किसानों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वर्चुअल कार्यक्रम का विरोध करते हुए वहां पर लगाई गई बेरिडिंग को तोड़ दिया। आगे बढ़ रहे किसानों को रोकने के लिए मौके पर तैनात पुलिस ने अन्नदाताओं के ऊपर लाठी चार्ज कर दिया।   

लाठीचार्ज की चपेट में आकर एक किसान का सिर फूट कर लहू लुहान हो गया किसान के सिर के लहू लुहान होते ही विरोध प्रदर्शन के लिए मौके पर इकट्ठा हुए लोगों में रोष उत्पन्न हो गया जिसके चलते किसानों ने लाठी चार्ज का विरोध करते हुए नारेबाजी करनी शुरू कर दी। जख्मी हुए किसान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

हनुमानगढ़ से पंजाब को जोड़ने वाले माल रामपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है और पुलिस यहां से गुजरने वाले हर छोटे बड़े वाहनों को चेकिंग करने के बाद ही राजस्थान के बाहर जाने दे रही है।

Tags:    

Similar News