जितेंद्र के भगवान राम को मांसाहारी बताने पर बवाल - भड़की बीजेपी बोली..
महाराष्ट्र के शिर्डी में एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को शाकाहारी नहीं मांसाहारी बताने पर बीजेपी भड़क गई है।
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के शिर्डी में एनसीपी नेता शरद पवार गुट जितेंद्र आव्हाड के भगवान राम को शाकाहारी नहीं मांसाहारी बताने पर महाराष्ट्र बीजेपी भड़क गई है।
गौरतलब है कि शरद पवार गुट के एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के शिर्डी में एक कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि भगवान राम शाकाहारी नहीं थे, वह मांसाहारी थे। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड यही तक नहीं रुके, उन्होंने कहा कि 14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन के लिए कहां जाएगा, यह सब लोगों को सोचना चाहिए।
एनसीपी नेता यही नहीं रुके उन्होंने कहा कि हमें आजादी केवल महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू के कारण मिली है। स्वतंत्रता आंदोलन के सबसे बड़े नेता महात्मा गांधी ओबीसी थे और यह आरएसएस को मंजूर नहीं था। इसीलिए गांधी जी की हत्या की गई थी। एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की भारतीय जनता पार्टी ने X (ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट में लिखा कि हिंदू देवी देवताओं का अपमान करके आपको क्या खुशी मिलती है, पता नहीं लेकिन यह आपका आचरण दिखता है। इसके साथ ही भाजपा ने कहा कि आप की इस भाषा को रामभक्त कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।