विधानसभा में हंगामा-मार्शल ने BJP विधायकों को पकडकर किया बाहर
विधानसभा के भीतर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई
नई दिल्ली। विधानसभा के भीतर उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के एमएलए के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई। सत्तारूढ़ दल के विधायक ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में तिरंगा ऊंचाई पर लगाने का बीजेपी एवं आरएसएस द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस आरोप के बाद विपक्षी भाजपा के सदस्यों ने सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों को टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा करार दे दिया। बाद में दोनों दलों के सदस्य शोर शराबा करते हुए विधानसभा अध्यक्ष के आसन के समीप तक पहुंच गए।
बृहस्पतिवार को दिल्ली विधानसभा में उस समय सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी एवं विपक्षी भारतीय जनता पार्टी के सदस्यों के बीच जुबानी जंग छिड़ गई जब सत्तारूढ़ दल के एमएलए सोमनाथ भारती ने आरोप लगाया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में ऊंचाई पर तिरंगा लगाने का भाजपा एवं आरएसएस द्वारा विरोध किया जा रहा है। इस बात से आगबबूला हुए भाजपा के सदस्यों ने सत्तारूढ़ पार्टी के सदस्यों को टुकड़े टुकड़े गैंग का हिस्सा करार दे दिया। इसके बाद दोनों दलों के सदस्यों के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी और दोनों शोर-शराबा करते हुए अध्यक्ष के आसन तक पहुंच गए।
विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने सदन में तैनात मार्शल को निर्देश दिया कि वह भाजपा विधायक विजेंद्र गुप्ता एवं जितेंद्र महाजन को बाहर ले जाएं। सदन में हंगामे की शुरुआत उस समय हुई जब मालवीय नगर के विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के सूर्यसेन पार्क में ऊंचाई पर तिरंगा लगाने का आरएसएस एवं भाजपा की ओर से विरोध किया जा रहा है। भाजपा के विधायकों ने उनके इस आरोप का विरोध किया और भाजपा विधायक जितेंद्र महाजन ने आप सदस्यों को टुकड़े-टुकड़े गैंग का सदस्य करार दे दिया।
शोर शराबे के बीच में विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल ने भाजपा विधायकों से कहा कि वह सदन के भीतर दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं करेंगे।