कश्मीर पर प्रस्ताव को लेकर संसद में बवाल- MP ने स्पीकर को बताया हवलदार

कश्मीर के मामले को लेकर पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों ही गलत कर रहे हैं।

Update: 2024-08-07 09:32 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान की संसद में जम्मू कश्मीर को लेकर पेश किए गए प्रस्ताव का विरोध करते हुए पाकिस्तान के सांसद ने स्पीकर को हवलदार बताते हुए कहा है कि वह सरकार के लिए दरवाजे पर खड़े हुए हैं ।

पाकिस्तान की संसद में इसी महीने की 6 अगस्त को पेश किए गए प्रस्ताव में कहा गया है कि भारत को जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा बहस करना चाहिए जो आर्टिकल 370 हटाने से खत्म हो गया है। इतना ही नहीं कश्मीर का राग अलापते हुए इस प्रस्ताव के अंतर्गत कुछ अन्य बेहूदा मांगे भी पाकिस्तान की संसद में रखे गई है। इस प्रस्ताव को कश्मीर के नाम पर सभी सांसदों का समर्थन मिला, लेकिन खैबर पख्तूनवा के वरिष्ठ सांसद मोहम्मद खान अचकजाई ने इसका विरोध किया और उन्होंने इस प्रस्ताव को पुराना राग अलापना करार दे दिया।

मोहम्मद खान अचकजाई ने कहा है कि मैंने जम्मू कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की संसद में पेश किए गए प्रस्ताव के खिलाफ अपना वोट डाला है। उन्होंने कहा है कि मैं कश्मीर के लोगों की आजादी के खिलाफ नहीं हूं। कश्मीर के मामले को लेकर पाकिस्तान और हिंदुस्तान दोनों ही गलत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि भारत में जो कहते हैं कि कश्मीर हिंदुस्तान का अंग है वह कश्मीरी नहीं होता। जो पाकिस्तान की ओर से ऐसी बात करते हैं उनका भी कश्मीर से कोई लेना देना नहीं है। पख़्तून नेता ने कहा है कि कश्मीर के लोगों को यह अधिकार होना चाहिए कि वह कहां जाना चाहते हैं या फिर अकेले ही रहना चाहते हैं? मोहम्मद खान ने कहा है कि यदि वह पाकिस्तान के साथ ज्यादा जाना चाहते हैं तो उन्हें गुड बाय कहना चाहिए और यदि पाकिस्तान के साथ आना चाहते हैं तो उनका वेलकम किया जाना जरूरी है।

Tags:    

Similar News