वोटिंग के दौरान बवाल- भिड़े सपा भाजपा कार्यकर्ता- जमकर हुआ पथराव

प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र सुमित प्रताप सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पोलिंग केंद्र पर पहुंचे।

Update: 2024-05-07 08:05 GMT

मैनपुरी। लोकसभा चुनाव- 2024 के अंतर्गत चल रही वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के बाहर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। इस दौरान मतदान केंद्र के बाहर जमकर किए गए पथराव की चपेट में आकर दो बीजेपी कार्यकर्ता जख्मी हो गये है।

मंगलवार को मैनपुरी लोकसभा सीट के किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176 तेजगंज पर हुए बवाल के अंतर्गत समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उस समय आमने-सामने आ गए, जब भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के पुत्र सुमित प्रताप सिंह अपने लाव लश्कर के साथ पोलिंग केंद्र पर पहुंचे।

शुरुआती तू तू मैं मैं के बाद हुई मारपीट के चलते दोनों पक्षों में पथराव होने लगा। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। पथराव की चपेट में आकर कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है।

पथराव के दौरान जख्मी हुए भारतीय जनता पार्टी के एजेंट सुदेश कुमार एवं प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बवाल की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक दूसरे के सामने अड़े लोगों को डंडे फटकार कर पोलिंग बूथ से खदेड़ा है।

Tags:    

Similar News