शिक्षक अभ्यर्थियों का शिक्षा मंत्री के घर के बाहर हंगामा और नारेबाजी
उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में पहुंचकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर...
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ में पहुंचकर बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास के बाहर हंगामा करते हुए नारेबाजी की और उनके आवास का घेराव किया। मामले की जानकारी मिलते ही दौड़ी पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को इको गार्डन भेजा।
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश में 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने राजधानी लखनऊ पहुंचकर राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर के बाहर जमकर हंगामा किया। बेसिक शिक्षा मंत्री के घर का घेराव करते हुए शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांगों को लेकर जोरदार नारे बाजी की।
बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस को भारी जद्दोजहद करनी पड़ी। बाद में पुलिस ने हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों को ईको गार्डन भेज दिया। बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास पर हंगामा कर रहे अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग कर रहे थे।