मंत्री कपिलदेव की चिट्ठी के बाद भर गए सड़क के गड्ढे- राहगीरों को राहत
मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर इस मार्ग के गड्ढे ठीक कराए जाने की मांग की थी
मुजफ्फरनगर। वैसे तो पानीपत खटीमा मार्ग के चौड़ीकरण ( फोरलेन ) के लिए टेंडर होने के साथ-साथ काम भी शुरू हो चुका है। पानीपत से शामली होते हुए मुजफ्फरनगर तक इस राजमार्ग पर काम चल रहा है। मुजफ्फरनगर से मीरापुर तक इस मार्ग पर अभी केवल पेड़ कटान का कार्य चल रहा है।
मुरादाबाद वाया मेरठ होकर आने में टोल के खर्च को बचाने के चक्कर में भारी वाहन भी मुरादाबाद से वाया बिजनौर मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, पानीपत, यमुनानगर आदि जनपदों में जाने के लिए इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं। इसके साथ साथ इस मार्ग पर बहुत सारी फैक्ट्रियां भी है , जिस कारण बिजनौर से लेकर मुजफ्फरनगर तक इस सड़क में गड्ढे ही गड्ढे नजर आ रहे थे।
मुजफ्फरनगर सदर से विधायक एवं योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को जब इस मार्ग की दुर्दशा कब पता चला तो उन्होंने 22 फरवरी 2022 को केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को चिट्ठी लिखकर इस मार्ग के सभी गड्ढे ठीक कराए जाने की मांग की थी। मंत्री कपिलदेव अग्रवाल की चिट्ठी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण सक्रिय हुआ और उनकी चिट्ठी का ही नतीजा है कि मीरापुर से मुजफ्फरनगर तक 3 दिन में ही सड़क के गड्ढे भर दिए गए। पहले जहां मीरापुर से मुजफ्फरनगर तक का सफर गड्ढों की वजह से बड़ा मुश्किल हो रहा था, अब गड्ढे भराव के बाद उसमें बदलाव आया है।