रालोद के कुनबे में हुई बढ़ोतरी, पूर्व विधायक ने साथियों समेत थामा दामन

शिकारपुर के पूर्व विधायक एवं आजाद समाज पार्टी के कई मंडलों के प्रभारी अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।

Update: 2021-12-24 08:38 GMT

बुलंदशहर। शिकारपुर के पूर्व विधायक एवं आजाद समाज पार्टी के कई मंडलों के प्रभारी अपने समर्थकों के साथ अपनी पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में शामिल हो गए हैं।

शुक्रवार को राष्ट्रीय लोकदल के राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुखिया जयंत चौधरी के आवास पर पहुंचे बुलंदशहर की शिकारपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं आजाद समाज पार्टी के मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद मंडल प्रभारी वासुदेव सिंह बाबा ने अपने समर्थकों के साथ जयंत चौधरी से मुलाकात की और आजाद समाज पार्टी को छोड़ने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने का ऐलान कर दिया। आजाद समाज पार्टी को त्यागपत्र देकर राष्ट्रीय लोकदल में आए पूर्व विधायक एवं उनके साथियों का रालोद मुखिया जयंत सिंह चौधरी ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। इस दौरान रालोद मुखिया जयंत सिंह चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार से किसान, मजदूर, व्यापारी एवं युवा बुरी तरह से परेशान हैं। जिसके चलते प्रदेश के मतदाता परिवर्तन का इरादा बनाए हुए हैं। रालोद के साथ समाज का प्रत्येक तबका तेजी के साथ जुड़ रहा है। उन्होंने पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक एवं उनके समर्थकों को पार्टी हित में काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि वह पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं।



 



Tags:    

Similar News