आरएलडी ने नगर निकाय चुनाव के आवेदन लेने से किया इनकार- बैठक भी रदद
राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है,
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के टिकट पर नगर निकाय चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे दावेदारों की उम्मीदों को जोर का झटका लगा है, क्योंकि आरएलडी ने नगर निकाय चुनाव के आवेदन और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर फिलहाल रोक लगा दी है।
शुक्रवार को हाईकोर्ट की ओर से नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना पर 20 दिसंबर तक रोक लगाए जाने के फैसले के अंतर्गत राष्ट्रीय लोकदल के मुखिया चौधरी जयंत सिंह के निर्देश पर फिलहाल पार्टी की ओर से नगर निकाय चुनाव के आवेदन और प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया पर रोक लगा दी गई है। आरएलडी की 19 दिसंबर को होने वाली समन्वय समिति की बैठक को भी इसी फैसले के अंतर्गत रद्द कर दिया गया है। 19 दिसंबर को आरएलडी- सपा और आजाद समाज पार्टी की समन्वय समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जानी थी। आरएलडी अब 20 दिसंबर के बाद कोई निर्णय करेगा। आवेदन समिति ने इस बाबत विधिवत रूप से चिट्ठी भी जारी कर दी है।