रालोद ने की मीटिंग- बूथ स्तर तक मजबूत करने लिए रणनीति की तैयार
बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम विधानसभा सीटों को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति तैयार की
मुजफ्फरनगर। शहर के सर्कुलर रोड स्थित राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर व संचालन मास्टर राजपाल सिंह ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में रालोद के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बाबा हरदेव रहे। इस बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर तमाम विधानसभा सीटों को बूथ स्तर तक मजबूत करने की रणनीति तैयार की।
बैठक में अपने विचार रखते हुए राष्ट्रीय संगठन महासचिव बाबा हरदेव ने कहा राष्ट्रीय लोक दल संगठन गांव-गांव बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए रालोद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की और संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने लिए रणनीति तैयारी की। बाबा हरदेव ने कहा आज सर्वसमाज रालोद को सत्ता के विकल्प के रूप में देख रहा है और रालोद के कार्यकर्ता में नई ऊर्जा है। इस बैठक मेें आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में मुज़फ्फरनगर ज़िले की सभी 6 सीटों को जीतने की मजबूत रणनीति बनाई गई और राष्ट्रीय संगठन महासचिव ने रालोद कार्यकर्ताआंे को 1 बूथ 10 यूथ की का मंत्र दिया।
बैठक में मुख्यरूप से पूर्व मंत्री धर्मबीर बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक नूरसलीम राणा, पूर्व विधायक मौलाना जमील, रमा नागर, राममेहर राठी, कमल गौतम, श्री राम तोमर, विदित मलिक, अंकित सहरावत, वैभव चौधरी, धर्मेंद्र तोमर, पंकज राठी, पायल माहेश्वरी, पुष्पेंद्र चौधरी, अमित तोमर, राजकुमार राजोरिया, अशोक बालियान, अंकित चौधरी, आफताब कुरैशी, जगपाल नेता, तरसपाल मलिक, वकील मंसूरी, विनोद मलिक प्रमुख, माधोराम शास्त्री, ब्रह्म सिंह बालियान, कंवरपाल फौजी, देवेंद्र मलिक, राजेश्वर त्यागी, राजू आढ़ती, मनोज शर्मा, ललित सहरावत, कवरपाल फौजी, राजपाल मास्टर, बालेंद्र मौर्य, ज्ञानेंद्र सिंह चेयरमैन, रोहित अहलावत, के.पी. फौजी, अमित मलिक, संजय शर्मा, रमेश काकड़ा, सरदार मेहर सिंह, जयवीर ठाकरान, संदीप मलिक, काजी दीन मोहम्मद, आमिर अली, विकास कादियान, ज़िला पंचायत सदस्य इरशाद जाट, ओमकार बालियान, संजय प्रधान, चौधरी उधमसिंह मंत्री, इस्तकाम सिद्धकी, हंसराज जावला, विनोद मेघाखेड़ी, संजीव कुमार, एड. चन्द्रवीर सिंह, नीलम शर्मा, राधे ठाकुर, ओमकार बालियान, डॉ मोनिका, अमित ठाकरान, राजू बाल्मीकि, सुधीर भारतीय, शक्ति मलिक, विकुल राठी, रामछैल दरोगा, गौरव मांडी,सतबीर वर्मा, नितिन बालियान, आदेश तोमर, सोनू दतियाना, उदयवीर मास्टर, नौशाद खान, मोहित मलिक, नसीम राणा, नोमान प्रधान, जवाहर सिंह, काजी फैज, वैभव डबास आदि सैकड़ों रालोद पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।