रालोद प्रतिनिधि मंडल ने सहारनपुर पहुंचकर पीड़ितों व SSP से की मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गई
सहारनपुर। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा एवं नवीन जिंदल की ओर से पैगंबर मोहम्मद साहब के खिलाफ की गईआपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में जगह जगह किए गए प्रदर्शन के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सहारनपुर के लोगों के परिजनों से रालोद के प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। बाद में रालोद प्रतिनिधिमंडल ने एसएसपी से मुलाकात कर किसी भी बेगुनाह को झूठे मुकदमे में नहीं फंसाने और विधि सम्मत की कार्यवाही किए जाने की मांग उठाई।
सोमवार को राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश विधानसभा में रालोद विधानमंडल नेता राजपाल बालियान की अगुवाई में सहारनपुर पहुंचा और खाताखेड़ी निवासी मोहम्मद बिलाल, जो बुजुर्ग व्यक्ति हैं और उनके मकान का कुछ हिस्सा प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया है, उनसे मुलाकात की और उनका दर्द जाना। इसके बाद महानगर के नेहरू स्थित चीप क्रॉकरी हाउस के मालिक सोनू सरदार से भी रालोद प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की। पीड़ितों से मुलाकात करने के लिए पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल रालोद के थानाभवन विधायक अशरफ अली खान ने कहा कि देश संविधान से चलता है और विधान से चलता है। अराजकता को रोकने के लिए सरकार की ओर से शांति व्यवस्था बनाने की कार्यवाही किया जाना जरूरी है। लेकिन मौजूदा सरकार इससे आगे जाते हुए हिरासत में लिए गए लोगों की क्रूरता से पिटाई कर रही है और बुलडोजर से उनके घरों को ध्वस्त किया जा रहा है। संवैधानिक व्यवस्था को यह कार्यवाही कहीं से भी शोभा नहीं देती है। बाद में प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर से मुलाकात की और मांग उठाई कि किसी भी व्यक्ति को झूठे मुकदमे में जेल नहीं भेजा जाना चाहिए। जो व्यक्ति दोषी है, उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जानी चाहिए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रालोद प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी बेकसूर व्यक्ति को जेल नहीं भेजा जाएगा। सिर्फ पक्के सबूत के आधार पर ही संबंधित के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
प्रतिनिधिमंडल में राष्ट्रीय लोकदल विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, विधानमंडल दल के मुख्य सचेतक एवं छपरौली से विधायक डॉक्टर अजय कुमार, रालोद के सहारनपुर के ज़िला अध्यक्ष राव केसर, थानाभवन विधायक अशरफ़ अली खान, थानाभवन विधानसभा से पूर्व विधायक राव अब्दुल वारिस, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी, बागपत छपरौली विधायक अजय कुमार तोमर, मुज़फ्फरनगर पुरकाज़ी विधायक अनिल कुमार, शामिल थे,
रिपोर्ट - उस्मान मुनव्वर