रालोद का दावा - सरकार आई तो बेरोजगारों को देगे नौकरी

रालोद ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउटं पर ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दों में से एक है

Update: 2021-11-16 15:07 GMT

नई दिल्ली। रालोद ने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर एकाउटं पर ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रीय लोकदल के लिए रोजगार सबसे अहम मुद्दों में से एक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 70 लाख रोजगार का वादा कर के 4.5 लाख तक आकर सिमट गए , यही हैं भाजपा सरकार की झूठी नीतियां।



रालोद ने मंगलवार को ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के नौजवान युवाओं के लिए हम सुनहरा मौका लाएंगे जिनके साथ मौजूदा सरकार ने वादाखिलाफ़ी की है, उन्हें हम कामयाबी देंगे। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में हमारा सबसे बडा मुद्दा बेरोजगारी ही रहेगा। सरकार आने पर हम सरकारी और निजी क्षेत्रों में 1 करोड नौजवानों को नौकरी दिलवाएगें।

Tags:    

Similar News