लुलु मॉल के खिलाफ बयानबाजी आजम खां की लोगो को बेरोजगार करने की साजिश

लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ पूर्व मंत्री की बयान लुलु ग्रुप की फैक्ट्री को बंद कराकर लोगों को बेरोजगार करने की साजिश है

Update: 2022-07-29 11:04 GMT

रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं राज्य के पूर्व मंत्री आजम खान के ऊपर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता एवं रामपुर के नवाब काजिम अली उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ पूर्व मंत्री की बयान बाजी लुलु ग्रुप की फैक्ट्री को बंद कराकर हजारों लोगों को बेरोजगार करने की साजिश है।

शुक्रवार को कांग्रेस नेता एवं रामपुर के नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं विधायक आजम खान की ओर से राजधानी लखनऊ के लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ की गई बयानबाजी पर पूर्व मंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने रामपुर में एक फैक्ट्री लगाकर इलाके के हजारों लोगों को रोजगार प्रदान किया है। पूर्व मंत्री आजम खान लुलु मॉल के मालिक के खिलाफ बयानबाजी कर रामपुर में खुली इस फैक्ट्री को बंद करवा कर हजारों लोगों को बेरोजगार करना चाहते हैं।

उन्होंने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान भी आजम खान ने इस फैक्ट्री को बंद कराने के हर संभव प्रयास किए थे। उन्होंने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री को बड़ी शख्सियतों के ऊपर कीचड़ उछालने की एक बहुत बड़ी बीमारी है। आजम खान ने पहले रामपुर के लोगों को नवाबों के खिलाफ भड़काया और यहां उनके द्वारा लगाई गई फैक्ट्रियों में पूर्व मंत्री ने हड़तालें करवाई। जिसके चलते फैक्ट्रियों में ताले लग गए और उनमें काम करने वाले लोग अब रिक्शा चलाने पर मजबूर हो रहे हैं।

जब लुलु ग्रुप के चेयरमैन युसूफ अली ने रामपुर में फैक्ट्री लगाकर हजारों लोगों को रोजगार दे दिया तो वह भी आजम खान के दुश्मन हो गए। नवेद मियां ने कहा है कि रामपुर में वर्ष 2005 से स्थापित फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक युसूफ अली ही है।

Tags:    

Similar News