मिला खतरे का इनपुट- मुख्य चुनाव आयुक्त को दी Z कैटेगरी सुरक्षा
गृह मंत्रालय की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सुरक्षा घेरा देने का फैसला लिया गया है।
नई दिल्ली। आईबी के इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को जेड़ कैटेगरी की सुरक्षा उपलब्ध कराते हुए उनके सुरक्षा घेरे को और मजबूत किया गया है।
सोमवार को मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार को केंद्र सरकार द्वारा जेड कैटिगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। आईबी के इनपुट के आधार पर गृह मंत्रालय की ओर से मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को सुरक्षा घेरा देने का फैसला लिया गया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों की ओर से चुनाव आयोग पर केंद्र सरकार के इशारे पर काम करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। विपक्षी दलों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, जबकि विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाते हुए छोटी-छोटी बात को लेकर एक्शन लिया जा रहा है।
इस बीच चुनाव आयोग द्वारा गृह मंत्रालय से मांग की गई है कि पश्चिम बंगाल में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करने के लिए सौ अतिरिक्त कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की जाए, जिससे बिना किसी दखल के लोकसभा चुनाव को संपन्न कराया जा सके।