BJP में बगावत- CM की कुर्सी के लिए खतरा

BJP के भीतर आया तूफान अभी ठीक से थमा भी नहीं था कि एक और बगावत ने भाजपा की सिरदर्दी में घना सारा इजाफा कर दिया है।;

Update: 2021-03-22 10:23 GMT

नई दिल्ली। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में भाजपा के भीतर आया तूफान अभी ठीक से थमा भी नहीं था कि एक और राज्य में हुई बगावत ने भाजपा की सिरदर्दी में घना सारा इजाफा कर दिया है। भाजपा शासित राज्य कर्नाटक में विरोधियों के साथ-साथ मुख्यमंत्री अपनों के भी निशाने पर आ गए हैं। जिसके चलते सीएम को तब्दील किए जाने की मांग उठ रही है।

भाजपा नेताओं ने बीएस येदुरप्पा से इस्तीफा दिए जाने की मांग की है। दरअसल कर्नाटक के सीएम की कुर्सी पर बैठे हुए भाजपा नेता बीएस येदुरप्पा को अभी 20 महीने भी पूरे नहीं है और उनके खिलाफ बगावत की आवाज बुलंद होने लगी है। वैसे बीएस येदुरप्पा के खिलाफ राज्य में भाजपा नेताओं की नाराजगी का मामला नया नहीं है। बल्कि सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा विधायकों के बीच गहरी नाराजगी है।

विधायकों की इसी नाराजगी से बुरी तरह परेशान सीएम बीएस येदुरप्पा को पिछले दिनों कहना पड गया था, कि अगर विधायकों को कोई आपत्ति है तो वह दिल्ली जाकर राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात कर सकते हैं। देखा जाए तो फिलहाल सीएम येदुरप्पा की परेशानी की वजह भ्रष्टाचार का मामला है। 8 साल पुराने भ्रष्टाचार के इस मामले को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले दिनों इजाजत दी थी । कर्नाटक उच्च न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामलों के लिए गठित की गई एक स्पेशल कोर्ट को निर्देश दिया है कि वह जुलाई 2016 में एक सत्र न्यायालय द्वारा मुख्यमंत्री बीएस येदयुरप्पा के खिलाफ हटाए गए पुराने मामले को बहाल करें। अवैध तरीके से भूमि अधिसूचना का यह मामला वर्ष 2008-2012 के दौरान का है। जब भाजपा पहली बार राज्य की सत्ता में आई थी







Tags:    

Similar News