राम भक्त कभी क्रूर नहीं हो सकता : राहुल
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, “मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं;
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली से सटे गाजियाबाद में श्रीराम नहीं कहने पर बुज़ुर्ग की पिटाई से जुड़ी खबर पर कहा है कि सच्चा राम भक्त कभी क्रूर नहीं हो सकता है।
राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट किया, "मैं ये मानने को तैयार नहीं हूँ कि श्रीराम के सच्चे भक्त ऐसा कर सकते हैं। ऐसी क्रूरता मानवता से कोसों दूर है और समाज एवं धर्म दोनों के लिए शर्मनाक है।"
इसके साथ ही उन्होंने एक खबर पोस्ट की है जिसमें कहा, ""गाजियाबाद में श्री राम नहीं कहने पर बुजुर्ग की पिटाई, कनपटी पर बंदूक रखकर काटी दाढ़ी, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार।"
वार्ता