राज्यसभा में जुम्मे की नमाज के लिए 30 मिनट का ब्रेक खत्म

यह नई व्यवस्था राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से की गई है।

Update: 2023-12-11 08:06 GMT

नई दिल्ली। लोकसभा की तरह अब राज्यसभा में भी प्रत्येक शुक्रवार को नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक को खत्म कर दिया गया है। यह नई व्यवस्था राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से की गई है।

 सोमवार को राज्यसभा के सभापति एवं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत संसद सत्र के दौरान लोकसभा की तरह राज्यसभा में भी प्रत्येक शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के लिए मिलने वाले 30 मिनट के ब्रेक के नियम को तत्काल प्रभाव से खत्म कर दिया गया है।

 राज्यसभा में प्रत्येक शुक्रवार को लंच ब्रेक 1:00 बजे से लेकर 2:30 तक होता था, जबकि लोकसभा में लंच ब्रेक की व्यवस्था 1:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक रहती है। अभी तक राज्यसभा में यह आधे घंटे का अतिरिक्त समय जुम्मे की नमाज के लिए दिया जाता था।

 सभापति की ओर से यह जानकारी उस समय दी गई जब डीएमके सांसदों ने 8 दिसंबर को राज्यसभा में मुस्लिम सांसदों के लिए जुम्मे की नमाज के ब्रेक का मुद्दा उठाया था।

 इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने बताया कि पिछले तकरीबन 60- 70 साल से चले आ रहे जुम्मे की नमाज के ब्रेक के नियम में बदलाव हो चुका है। लोकसभा की तरह ही अब राज्यसभा के भीतर भी जुम्मे की नमाज के लिए ब्रेक नहीं दिया जाएगा।

Tags:    

Similar News