राज्यसभा सभापति का DECISION - सत्र से विपक्ष के आठ सांसद SUSPEND

राज्यसभा में अमर्यादित आचरण करने के लिए विपक्ष के आठ सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए सोमवार को निलम्बित कर दिया गया।

Update: 2020-09-21 05:47 GMT

नयी दिल्ली।  राज्यसभा में अमर्यादित आचरण करने के लिए विपक्ष के आठ सदस्यों को सत्र की शेष अवधि के लिए सोमवार को निलम्बित कर दिया गया। 

सभापति एम वेंकैया नायडु ने शून्यकाल के बाद तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन और डोला सेन , कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन , रिपुण बोरा , राजीव सत्व , आम आदमी पार्टी के संजय सिंह , मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के के के रागेश और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के इलामारम करीम काे चालू सत्र की शेष अवधि के लिए निलम्बित करने की घोषणा की ।

सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि निलम्बित सदस्य सदन की कार्यवाही का हिस्सा नहीं होंगे और वे सदन से बाहर चले जायें । इसके बावजूद सभी सदस्य सदन में डटे रहे और निलम्बन की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी और हंगामा करने लगे । इसके बाद नौ बजकर चालीस मिनट पर सदन की कार्यवाही दस बजे के लिए स्थगित कर दी गयी ।

सभापति एम वेंकैया नायडु ने कहा कि सदन में कोई समस्या है तो उस पर वाद विवाद किया जाना चाहिये । सदन की कार्यवाही में बाधा पहुंचाना निन्दनीय है। यह अस्वीकार्य है।

उन्होंने कहा कि कल उपसभापति ने कहा था कि कृषि सुधारों से संबंधित विधेयकों पर हंगामा कर रहे सदस्य अपनी सीटों पर जायें तो उसे पारित कराने को लेकर मतदान करायेंगे लेकिन सदस्यों ने ऐसा नहीं किया। सदस्यों ने संसदीय परम्पराओं का उललंघन किया । यदि सदस्य नियमों का पालन नहीं करेंगे तो कार्यवाही कैसे होगी ।

इसके बावजूद निलम्बित सदस्य सदन में उपस्थित रहे और शोर शराबा करते रहै । इसके बाद सदन की कार्यवाही दस बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी ।

वार्ता

Tags:    

Similar News