राजनाथ ने रखा PM का प्रस्ताव चंद्रबाबू व नीतीश के समर्थन से मोदी.....

राजनाथ सिंह की ओर से रखे गए प्रस्ताव का नीतीश कुमार एवं चंद्रबाबू नायडू ने इसका समर्थन किया।

Update: 2024-06-07 07:41 GMT

नई दिल्ली। नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से एनडीए के पीएम के रूप में चुन लिया गया है। राजनाथ सिंह की ओर से रखे गए प्रस्ताव का नीतीश कुमार एवं चंद्रबाबू नायडू ने इसका समर्थन किया।

शुक्रवार को राजधानी दिल्ली के पुरानी संसद के सेंट्रल हॉल में आहूत की गई नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस के संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत एनडीए गठबंधन से जुड़े नेताओं ने हिस्सा लिया।

संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में आयोजित की गई संसदीय दल की बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत निर्वाचित हुए एनडीए के सभी 293 सांसदों के अलावा राज्यसभा सांसद एवं राज्यों के मुख्यमंत्री एवं डिप्टी चीफ मिनिस्टर शामिल हुए हैं। भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा की ओर से दिए गए स्वागत भाषण के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। केंद्रीय गृहमंत्री ने इसका समर्थन किया और नितिन गडकरी ने प्रस्ताव का अनुमोदन किया। जनता दल सेक्युलर के अध्यक्ष कुमार स्वामी ने प्रस्ताव का समर्थन किया।


नई सरकार के गठन में महत्वपूर्ण हो चुके एनडीए के अहम घटक दल तेलुगु देशम पार्टी के सुप्रीमो चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि हम सभी को बधाई देते हैं। मैंने चुनाव प्रचार के दौरान देखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कभी भी आराम नहीं किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस भावना के साथ चुनाव प्रचार की शुरुआत की थी, ठीक उसी भावना के साथ उसे खत्म भी किया। चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि आंध्र प्रदेश में हमने तीन जनसभाएं करने के अलावा एक बड़ी रैली आयोजित की और इसने चुनाव जीतने में बड़ा अंतर पैदा किया है।

जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का समर्थन करता हूं, मैं तो इस बात को चाहता था कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में आज शुक्रवार को ही शपथ ग्रहण कर ले। यह बहुत खुशी की बात है कि 10 साल से प्रधानमंत्री के पद को सुशोभित कर रहे नरेंद्र मोदी अब एक बार फिर से देश के प्रधानमंत्री होने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा की है जो कुछ भी बचा है उसे अब पूरा कर देंगे। अगली बार जब आप आइएगा तो जो कुछ इधर-उधर के लोग चुनाव जीत गए हैं वह चुनाव नहीं जीत पाएंगे। इससे पहले सेंट्रल हॉल में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के संविधान को नमन किया।

Tags:    

Similar News