मुफ्त बिजली के वायदे के साथ बोले राजभर- अबकी बार BJP साफ

राजभर ने कहा है कि प्रदेश की हालत है खराब है और प्रदेश में आराजकता का माहौल है भ्रष्टाचार है, भाजपा ने अमनचैन बर्बाद कर दिया

Update: 2021-10-20 10:55 GMT

लखनऊ। सुभासपा के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व काबीना मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने सपा से गठबंधन के बाद कहा है कि सपा के साथ मिलकर वह पब्लिक की हक की लड़ाई लडेंगे और उनकी समस्या का निदान करने का काम करेंगे।

ओमप्रकाश राजनभर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि उन्होंने भाजपा की नफरत वाली राजनीति और उन्हें सत्ता से बेदखल करने के लिये समाजवादी पार्टी से गठबंध कर लिया है। उन्होंने कहा है कि वंचितों, शोषितों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं, किसानों, नौजवानों, हर कमजोर वर्ग की लड़ाई के अलावा घरेलू बिजली, पढ़ाई, चिकित्सा निःशुल्क करने के लिये समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर लड़ेंगे।

ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि प्रदेश की हालत है खराब है और प्रदेश में आराजकता का माहौल है भ्रष्टाचार है, भाजपा ने अमनचैन बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा है कि अलिखेश यादव को 27 अक्टूबर का जनपद मऊ में होनी वाली महापंचायत में आने का न्यौता दिया है। महापंचायत में ही जनता के समक्ष कुछ अन्य फैसले लिये जायेंगे। उन्होंने कहा है कि अगर समाजवादी पार्टी ने एक भी सीट हमें नहीं दी, उसके बाद भी हम सपा के साथ नहीं छोडेंगे क्योंकि हमें लोगों की समस्या का निदान करना है।



Tags:    

Similar News