समीक्षा बैठक में हरियाणा की हार से राहुल नाराज- लीपा पोती के लिए बनाई समिति
चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित की गई।
नई दिल्ली। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली पार्टी की हार पर समीक्षा करने के लिए बुलाई गई बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी की हार पर गहरी नाराजगी जताते हुए नेताओं को इसके लिए जिम्मेदार बताया। बैठक में हार के कारणों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की जरूरत बताई गई।
बृहस्पतिवार को हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कांग्रेस की समीक्षा बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर आयोजित की गई।
बैठक में शामिल हुए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में नेताओं का इंटरेस्ट ऊपर रहा, जिसके चलते पार्टी का इंटरेस्ट नीचे चला गया। उन्होंने पार्टी को मिली हार के लिए सीधे तौर पर नेताओं को जिम्मेदार ठहरा दिया।
बैठक में यह बात भी निर्धारित की गई कि हरियाणा में मिली हार के कारणों को जानने के लिए फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाई जा रही है जो हरियाणा पहुंचकर वहां के नेताओं से चर्चा करके अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेगी।
अब हार पर लीपा पोती करने के लिए बनाई जाने वाली कमेटी में किस किस को शामिल किया जाए अभी इस बात पर चर्चा नहीं हो पाई है।
केवल आधे घंटे में ही खत्म हुई बैठक को लेकर कांग्रेस नेता अजय माकन ने भूपेंद्र हुड्डा एवं कुमारी सैलजा के बीच उत्पन्न हुए मतभेदों को लेकर कहा है कि हार के बहुत सारे कारण हैं जो चुनाव आयोग से लेकर नेताओं के मतभेद तक जा पहुंचे हैं।