राहुल गांधी की सीट भले ही खाली- मगर अभी नहीं होगा उपचुनाव
केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग की ओर से अभी उपचुनाव कराने की घोषणा नहीं की गई है।
नई दिल्ली। मोदी सरनेम मामले को लेकर सूरत की अदालत से मिली 2 साल की सजा के बाद संसद की सदस्यता से बेदखल किए गए राहुल गांधी की रिक्त हुई वायनाड सीट पर अभी उपचुनाव नहीं होगा। चुनाव आयोग ने कर्नाटक के साथ उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर चुनाव कराने का एलान कर दिया है, मगर राहुल गांधी की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव कि अभी घोषणा नहीं की गई है।
बुधवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से कर्नाटक के साथ उत्तर प्रदेश की 2 विधानसभा सीटों पर इलेक्शन कराने का एलान कर दिया गया है। मगर कांग्रेसी नेता राहुल गांधी की सजा मिलने की वजह से रितु हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग की ओर से अभी उपचुनाव कराने की घोषणा नहीं की गई है।
वायनाड सीट पर उपचुनाव कराए जाने की घोषणा नहीं किए जाने की वजह से अब राजनीतिक हलकों में गहमागहमी तेज हो गई है, वह इसलिए कि वायनाड लोकसभा सीट केरल में पढ़ती है। वर्ष 2009 के दौरान वायनाड सीट अस्तित्व में आई थी, वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद गठित सीट पर पहली बार वर्ष 2009 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट को कांग्रेस उम्मीदवार ने तकरीबन डेढ़ लाख से भी अधिक वोटों से हराया था।
इसके बाद वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस ने इस सीट पर बाजी मारते हुए सीपीआई के उम्मीदवार को तकरीबन 21000 वोटों से मात दी थी। वायनाड सीट केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक तीनों प्रांतों को जोड़ने वाला इलाका है और तीनों ही क्षेत्रों में कांग्रेसका प्रभाव माना जाता है। अब इसी वजह से राजनीतिक हलकों में भारी गहमागहमी हो रही है।