राहुल गांधी बने पहलवान- बजरंग पूनिया के साथ किए दो दो हाथ-जाने कुश्ती.
पहलवानों के विवाद के बीच राहुल गांधी ने पहलवानी दिखाते हुए बजरंग पूनिया के साथ अखाड़े के भीतर दो-दो हाथ किया
चंडीगढ़। भारत कुश्ती महासंघ एवं पहलवानों के बीच चल रहे विवाद के मध्य हरियाणा पहुंचे राहुल गांधी ने पहलवानी दिखाते हुए बजरंग पूनिया के साथ अखाड़े के भीतर दो-दो हाथ किया और कुश्ती के दांव पेंच के संबंध में जानकारी हासिल की।
बुधवार को हरियाणा के झज्जर पहुंचे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छारा गांव में पहुंचकर वहां पर अखाड़े में प्रैक्टिस कर रहे पहलवानों के साथ मुलाकात की। इस दौरान राहुल गांधी ने पहलवान बनते हुए रेसलर बजरंग पूनिया के साथ कुछ देर अखाड़े में कुश्ती करते हुए इस खेल के दांव पेंच भी जाने। तकरीबन पौन घंटे तक अखाड़े के भीतर रहे सांसद राहुल गांधी ने प्रैक्टिस कर रहे पहलवानों से भारत कुश्ती महासंघ एवं पहलवानों के बीच चल रहे विवाद को लेकर बातचीत की।
इसके बाद बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया के कोच वीरेंद्र से बातचीत करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अपने अखाड़े की लड़ाई छोड़कर अगर इन खिलाड़ियों एवं भारत की बेटियों को अपने हक एवं न्याय की लड़ाई सड़कों पर उतरते हुए लड़नी पड़े तो कौन व्यक्ति अपने बच्चों को पहलवानी की राह पर चलने को प्रोत्साहित करेगा। राहुल गांधी का यह सरप्राइज दौरा ऐसे मौके पर हुआ है जब रेसलर बजरंग पुनिया विनेश फोगाट एवं साक्षी मलिक ने भारत कुश्ती महासंघ को लेकर अपना मोर्चा खोल रखा है।
उल्लेखनीय है कि भारत कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पद पर पूर्व अध्यक्ष बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह के चुने जाने के बाद रेसलर साक्षी मलिक ने कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अपने करीबी के निर्वाचन के बाद बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे ने अपनी छाती चौड़ी करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से पोस्ट लहराते हुए लिखा था कि हमारा दबदबा था और आगे भी यह दबदबा इसी तरह बना रहेगा। नए निर्वाचन को लेकर मची रार के बीच खेल मंत्रालय द्वारा नवनिर्वाचित कुश्ती फेडरेशन को निलंबित कर दिया था।