राहुल धरना समाप्त कर CM को लेकर हुए रवाना- प्रियंका को भी लेंगे साथ

इसके बाद वह धरने पर बैठ गये थे लेकिन अब धरना समाप्त कर सीतापुर के लिये रवाना हो गये हैं।;

Update: 2021-10-06 10:10 GMT

लखनऊ। दिल्ली एयरपोर्ट के बाद लखनऊ एयरपोर्ट पर राहुल गांधी और दोनों मुख्यमंत्रियों को रोक लिया गया था। इसके बाद वह धरने पर बैठ गये थे लेकिन अब धरना समाप्त कर सीतापुर के लिये रवाना हो गये हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रशासन की ओर से जो राहुल गांधी मिली है। उसके राहुल गांधी लखनऊ आये, उन्हें यहीं रोक लिया गया। इसके बाद राहुल गांधी और छत्तीसगढ़ और पंजाब के मुख्यमंत्री भी धरने पर बैठ गये थे। सीतापुर और लखीमपुर खीरी जाने के इजाजत मिलने के पश्चात उन्होंने अपना धरना समाप्त कर सीतापुर की ओर रवाना हो गये हैं। सीतापुर से प्रियंका गांधी को लेकर लखीमपुर खीरी राहुल गांधी जायेंगे। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने लखीमपुर खीरी जाने की 5 लोगों की अनुमति मिली है। अब राहुल गांधी, प्रियकां गांधी व दोनों प्रदेशों के सीएम पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात करेंगे। 



Tags:    

Similar News