राहुल ने चलाया ट्रैक्टर- किसानों के साथ खेत में की धान की रोपाई

इस दौरान किसानों एवं खेत मजदूरों के साथ खेती किसानी पर भी राहुल गांधी ने बातचीत की।

Update: 2023-07-08 06:34 GMT

नई दिल्ली। राजधानी से चलकर शिमला जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी सवेरे के समय हरियाणा के सोनीपत में रुके और यहां पर किसानों के साथ उन्होंने खेत में धान की रोपाई की। इस दौरान उन्होंने जुताई करने के लिए खेत में ट्रैक्टर भी चलाया। इस दौरान किसानों एवं खेत मजदूरों के साथ खेती किसानी पर भी राहुल गांधी ने बातचीत की।

शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी जब राजधानी दिल्ली से चलकर शिमला जा रहे थे तो सोनीपत होते हुए जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पर पहुंचते ही कांग्रेस नेता ने किसानों के बीच जाने का कार्यक्रम बना लिया और सोनीपत के ग्रामीण इलाके कर रुख कर एनएच-48 से मुरथल होते हुए कुरान रोड से बाईपास के रास्ते गोहाना की तरफ चले गए।


तकरीबन 50 किलोमीटर दूर बरोदा विधानसभा क्षेत्र के गांव मदीना में पहुंचे कांग्रेसी नेता ने बेस्वान मदीना रोड पर स्थित संजय के खेत पर पहुंचकर वहां ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई की। इस दौरान लबालब पानी से भरे खेत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसानों के साथ धान की रोपाई भी की। किसानों और खेत मजदूरों के साथ खेती किसानी पर चर्चा करते हुए राहुल ने किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया। मदीना गांव में तकरीबन 2 घंटे रुकने के बाद राहुल गांधी अपने गंतव्य पर रवाना हो गए। लौटते समय उन्होंने गोहाना स्थित लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में अपने कपड़े भी चेंज किए।Full View

Tags:    

Similar News