राहुल का मोदी पर फिर हमला

मोदी को वक्त रहते अपने पूंजीपति मित्रों के लिए नहीं बल्कि किसानों के हित में काम करना चाहिए।

Update: 2021-01-10 07:08 GMT

नयी दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर किसानों की मांगों को लेकर फिर हमला करते हुए रविवार को कहा कि नरेंद्र मोदी को वक्त रहते अपने पूंजीपति मित्रों के लिए नहीं बल्कि किसानों के हित में काम करना चाहिए।

राहुल गांधी ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है और सरकार को उनकी हर बात सुननी चाहिए। इस दिशा में काम करने का अब भी वक्त है इसलिए मोदी सरकार को उनकी मांगों पर विचार करना चाहिए।

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, " अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो।"

इसके साथ ही कांग्रेस ने राहुल गांधी का अप्रैल 2015 का एक वीडियो भी पोस्ट किया है जिसमें वह संसद में नरेंद्र मोदी को सलाह दे रहे हैं कि उनकी सरकार को चंद पूंजीपति मित्रों के लिए नहीं बल्कि किसानों की खुशहाली के लिए काम करना चाहिए क्योंकि किसान और मजदूर ही देश के विकास का आधार है।



Tags:    

Similar News