सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी-स्कूल, कॉलेज, बाजार व दफ्तर रहेंगे बंद
उपचुनाव को लेकर शासन की ओर से अब इन तीनों ही जनपदों में 5 दिसंबर दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव आयोग की ओर से मैनपुरी लोकसभा सीट के अलावा जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर कराए जा रहे उपचुनाव को लेकर शासन की ओर से अब इन तीनों ही जनपदों में 5 दिसंबर दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन अनुभाग की ओर से विधिवत रूप से जारी की गई विज्ञप्ति में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश में मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव कराया जा रहा है। जिसका चुनाव प्रचार आज शाम समाप्त हो जाएगा और आगामी 5 दिसंबर दिन सोमवार को इन तीनों सीटों के उपचुनाव में मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे। इसलिए जनपद मैनपुरी और जनपद मुजफ्फरनगर तथा रामपुर में 5 दिसंबर दिन सोमवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। उत्तर प्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग ने तीनों ही जनपदवासियों से कहा है कि दिनांक 5 दिसंबर दिन सोमवार को लोकसभा एवं विधानसभा उप निर्वाचन के दृष्टिगत इन तीनों ही जनपदों में सभी सरकारी दफ्तर और व्यापार बंद रखे जाएंगे। तीनों ही जनपदों में खुले सरकारी और गैर सरकारी स्कूल कॉलेज भी बंद रहेंगे।