मोदी योगी सरकार का विरोध- प्रदर्शन कर सपाइयों ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन

समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध करते हुए आज मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

Update: 2020-09-25 09:21 GMT

मुज़फ़्फ़रनगर। किसान एवं श्रमिकों के विरुद्ध केंद्र सरकार द्वारा लाए गए विधेयकों का समाजवादी पार्टी ने कड़ा विरोध करते हुए आज मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

जिला मुख्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,पूर्व सपा प्रत्याशी गौरव स्वरूप,राकेश शर्मा, पूर्व सपा प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली, मेराजुद्दीन तेवड़ा, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी,पूर्व विधायक मिथलेश पाल,पूर्व प्रत्याशी खतौली विधान सभा चंदन सिंह चौहान,जिला महासचिव जिया चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,सपा के महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट,सपा नेता शौकत शौकत अंसारी ने सपा हाईकमान के निर्देश पर जिला मुख्यालय पर पहुंचकर किसानों एंव श्रमिकों के विरुद्ध केंद्र व यूपी सरकार की योजनाओं व विधेयकों का विरोध करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि किसान एवं श्रमिकों का भला सिर्फ समाजवादी पार्टी सरकार में ही संभव है। भाजपा सरकार ने अब तक के अपने कार्यकाल में किसानों मजदूरों एवं सभी वर्गों का उद्योगपतियों के इशारे पर बड़ा अहित किया है। केंद्र सरकार द्वारा लाए गए किसान विरोधी काले कानून से किसानों के लिए स्थापित मंडिया धीरे-धीरे समाप्त हो जाएगी,कॉन्ट्रैक्ट खेती से किसान देर सवेर बदहाल और बर्बाद हो जाएगा

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने ज्ञापन सौंपने के पश्चात पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा की भाजपा सरकार की नीति देश की संपदा को निजी क्षेत्रों को सौंप देने की है, इसलिए ही ऐसे काले कानून लाए जा रहे हैं जिससे कर्मचारी बंधुआ मजदूर बनकर रह जाएंगे। उन्होंने मुजफ्फरनगर की सभी शुगर मिलों पर बकाया गन्ना भुगतान के भी मांग की।

Tags:    

Similar News