प्रियंका आज जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा का करेंगी अनावरण

आदिवासीबहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करने के साथ आदिवासी जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

Update: 2023-10-05 06:16 GMT

मोहनखेड़ा। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज अपने एक दिवसीय मध्यप्रदेश प्रवास के दौरान आदिवासीबहुल धार जिले के मोहनखेड़ा में जनसभा को संबोधित करने के साथ आदिवासी जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण करेंगी।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेन्द्र राजपूत ने इस संबंध में संवाददाताओं को बताया कि वाड्रा मोहनखेड़ा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी। उन्होंने बताया कि वाड्रा सुबह लगभग पौने 11 बजे इंदौर हवाईअड्डे पहुंचेगी। वे यहां से रवाना होकर पूर्वान्ह साढ़े 11 बजे मोहनखेड़ा पहुंचेंगी। वे यहां जैन तीर्थस्थल का दर्शन एवं तीर्थस्थल के ट्रस्टी प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होंगी।

इसके बाद वे मोहनखेड़ा में दोपहर लगभग सवा 12 बजे आदिवासी जननायक क्रांतिकारी नेता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी अमर शहीद टंट्या मामा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगी और जनसभा को संबोधित करेंगी। सभा के बाद वे दोपहर लगभग पौने दो बजे मोहनखेड़ा से इंदौर के लिए रवाना होकर दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी। इसके पहले वाड्रा जबलपुर और ग्वालियर में भी जनसभा को संबोधित कर चुकी हैं।

Tags:    

Similar News