उप्र विधानसभा के चुनाव में हार पर प्रियंका ने बुलाई समीक्षा बैठक

प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी की हार के कारणों पर विचार के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज समीक्षा बैठक की

Update: 2022-03-15 15:34 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस की उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने पार्टी की हार के कारणों पर विचार के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं के साथ आज समीक्षा बैठक की।

प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा बैठक की अध्यक्षता कर रही हैं और इसमें पार्टी के कई वरिष्ठ नेता हिस्सा ले रहे हैं। इस बैठक में पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि समीक्षा बैठक में उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने और 2024 के आम चुनाव के लिए तैयार करने के वास्ते पार्टी को मजबूत बनाने की रणनीति पर चर्चा हुई।

गौरतलब है कि 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को उत्तर प्रदेश में सात सीटों पर जीत मिली थी लेकिन इस बार महज दो सीटें ही जीत पाई हैं जबकि प्रियंका गांधी वाड्रा ने महिलाओं को केंद्रित कर इस चुनाव में अच्छे प्रदर्शन का प्रयास किया था।

वार्ता

Tags:    

Similar News