प्रियंका ने योगी सरकार से पूछे 2 सवाल-गन्ने के दाम में बढ़ोतरी क्यों नही
उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिरोजाबाद में बुखार से हो रही लोगों की मौतों पर गहरा दुख जताई है;
लखनऊ। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिरोजाबाद में बुखार से हो रही मौतों पर गहरी चिंता जताते हुए प्रदेश की योगी सरकार से 2 सवालों में पूछे है कि स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए हैं? उन्होंने रोजाना बढ़ रही डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस की कीमतों पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पूछा है कि जब सरकार डीजल, पेट्रोल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है तो किसानों के गन्ने का रेट बढ़ाने की तरफ कब ध्यान देगी?
बृहस्पतिवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने फिरोजाबाद में बुखार से हो रही लोगों की मौतों पर गहरा दुख जताई है। उन्होंने कहा है कि फिरोजाबाद में अभी तक बुखार की चपेट में आकर तकरीबन 100 लोगों की मौत हो चुकी है। लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। उन्होंने कहा है कि लोगों की सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत व्यवस्था को सुदृढ़ करने की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार के कंधों पर है, लेकिन सरकार का ध्यान केवल महंगाई को बढ़ाने की तरफ है। स्वास्थ्य सेवाओं को यदि समय रहते मजबूत कर दिया जाता तो इतनी संख्या में लोगों को बुखार की चपेट में आकर अपनी जान से हाथ धोना नहीं पड़ता। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को रसोई गैस की कीमतों में की गई 25 रूपये की बढ़ोतरी पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा है कि केंद्र की भाजपा सरकार डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के रोजाना दाम बढ़ाकर लोगों को महंगाई की आग में धकेल रही है। देश में डीजल पेट्रोल के दाम तो तीन चार महीने के भीतर सरकार की ओर से 60- 70 बार बढ़ा दिए जाते हैं, लेकिन किसान के गन्ने का रेट पिछले 3 साल से नहीं बढ़ा है। किसानों की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है।