प्रधानमंत्री ने लिखा प्रदेश की जनता के नाम पत्र
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज इस पत्र के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी।
भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि जिस तरह प्रदेश ने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें असीम स्नेह देते हुए भारतीय जनता पार्टी को अभूतपूर्व विजय दिलाई, उन्हें विश्वास है कि उसी प्रकार जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी उन्हें (श्री मोदी को) समर्थन देते हुए पार्टी की सरकार बनवाएगी।
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने आज इस पत्र के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 'मोदी के मन में मध्यप्रदेश' है, इसलिए उन्होंने राज्य की जनता के नाम ये पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि श्री मोदी नौ साल के अपने कार्यकाल में 35 बार मध्यप्रदेश आए हैं। उन्होंने राज्य के कल्याण के लिए एक लाख 17 हजार करोड़ रुपए से ऊपर की सौगातें दी हैं।
पत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने मां नर्मदा की इस धरती को प्रणाम करते हुए लिखा है कि वे जब भी राज्य के दौरे पर आते हैं, यहां की जनता का उनके प्रति असीम स्नेह उन्हें ऊर्जा देता है। पिछले 20 साल में मध्यप्रदेश बीमारू की छवि से निकल कर सशक्त और स्वावलंबी बना है। इस अवधि में जनता ने पार्टी पर जो भरोसा दिखाया है, उसके बलबूते प्रदेश देश की टॉप 10 अर्थव्यवस्थाओं में पहुंच गया है।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है। भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए प्रदेश के हर वंचित के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं, जिनके चलते आज प्रदेश में 1.36 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं। 2014 से पहले, कांग्रेस सरकार के सौतेले व्यवहार के कारण, प्रदेश की भाजपा सरकार को जनकल्याण एवं प्रदेश के विकास में कठिनाइयां आती थी। आज पूरा देश साक्षी है कि 2014 के बाद केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद प्रदेश के भीतर एक नयी क्षमता का विस्तार हुआ है।
प्रधानमंत्री ने लिखा, 'मेरा सदा से मध्यप्रदेश के साथ एक विशेष जुड़ाव रहा है, जिसके चलते आपने 2014 एवं 2019 के लोकसभा चुनाव में मुझे असीम स्नेह देते हुए भाजपा को अभूतपूर्व विजय दिलाई थी, मुझे पूरा विश्वास है कि उसी तरह आने वाले प्रदेश विधानसभा चुनाव में भी आप मुझ तक अपना सीधा समर्थन पहुंचाएंगे एवं भाजपा पर अपने अटूट विश्वास के चलते फिर इस बार डबल इंजन की सरकार बनाएँगे।'