प्रशांत किशोर ने कांग्रेस की हालत सुधारने से खड़े किए हाथ
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अब साफ कर दिया है कि प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे
नई दिल्ली। महीनों से चल रहे लंबी चर्चाओं के दौर एवं इस दौरान तरह-तरह के प्रेजेंटेशन दिए जाने के बावजूद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अब साफ कर दिया है कि प्रशांत किशोर अब कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं बनेंगे। क्योंकि प्रशांत किशोर को एंपावर्ड एक्शन ग्रुप 2024 में शामिल होने का न्योता दिया गया था लेकिन पीके ने उसमें शामिल होने से इंकार कर दिया है। माना जा रहा है कि राजनीतिक रणनीतिकार का खिताब पाए पीके को कांग्रेस का भविष्य संवारने में खुद को असफलता हाथ लगती दिख रही है।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से एक एंपावर्ड एक्शन ग्रुप-2024 का गठन किया गया है। इस ग्रुप में शामिल होने के लिए राजनैतिक रणनीतिकार बताए जाने वाले प्रशांत किशोर को भी शामिल होने का न्योता दिया गया था। लेकिन उन्होंने ग्रुप में शामिल होने से साफ तौर पर इंकार कर दिया है। इस बात की जानकारी मंगलवार को कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से टवीट के माध्यम से दी गई है।
सुरजेवाला ने प्रशांत किशोर के ग्रुप में शामिल होने से इंकार के बाद कहा है कि हम पार्टी को दिए गए उनके सुझावों एवं प्रयासों की सराहना करते हैं। उधर प्रशांत ने अपने टवीट में लिखा है कि मैंने एंपावर्ड एक्शन ग्रुप का हिस्सा बनने, पार्टी में शामिल होने और चुनावों की जिम्मेदारी लेने के कांग्रेस के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है।
मेरी राय में पार्टी की अंदरूनी समस्याओं को ठीक करने के लिए कांग्रेस को मुझसे ज्यादा लीडरशिप और मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है।