शाहपुर में फिर हो सकता है प्रमेश और इलियास में मुकाबला

एक बार फिर वर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी और इलियास कुरैशी के बीच शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का मुकाबला होने की संभावना है

Update: 2022-11-21 05:24 GMT

शाहपुर। उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव की घोषणा अभी होनी बाकी है लेकिन शाहपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए एक बार फिर से वर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी और इलियास कुरैशी के बीच मुकाबला होने की संभावनाएं बनी हुई है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद की शाहपुर नगर पंचायत चेयरमैन पद के लिए सभी दावेदारों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी है। बात अगर पिछले नगर पंचायत चुनाव की करें तो शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता था। ऐसा पहली बार हुआ था कि शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष पद पर भाजपा का प्रत्याशी चुनाव जीता था। प्रमेश सैनी का मुकाबला शाहपुर के समाजसेवी इलियास कुरैशी से हुआ था। इलियास कुरैशी साल  2012 में भी नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे लेकिन दूसरी बार  2017  में शाहपुर कस्बे की जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए दूसरे नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया था।

इस चुनाव में जहां प्रमेश सैनी को लगभग 4300 वोट तो इलियास कुरैशी को 34 सौ के लगभग वोट मिली थी जबकि श्याम लाल सैनी उर्फ़ बच्ची को लगभग 2050 और साकिब कुरैशी को 1200  के लगभग वोट मिली थी। अब 5 साल बाद फिर से स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं तो शाहपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वैसे तो कई दावेदार हाजी कल्लू , श्यामलाल सैनी , उमेश मित्तल जैसे नाम सामने आ रहे हैं लेकिन मुख्य मुकाबला वर्तमान चेयरमैन प्रमेश सैनी और इलियास कुरैशी के बीच होने की संभावना जताई जा रही हैं। दरअसल दोनों के चुनाव प्रचार में जुड़ रही भीड़ से अंदाजा लगाया जा रहा है कि शाहपुर में एक बार फिर से प्रमेश सैनी और इलियास कुरैशी के बीच ही चुनावी दंगल होगा।

Tags:    

Similar News