महाराष्ट्र में सत्ता संग्राम- बागी हुए शिवसेना के तेवर- शिंदे को...

मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पद को स्वीकार नहीं करेंगे।

Update: 2024-11-27 10:55 GMT

मुंबई। विधानसभा चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री के पद को लेकर शुरू हुआ सत्ता संग्राम बागी तेवर तक पहुंच गया है। शिवसेना ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी के मुखिया एकनाथ शिंदे राज्य के डिप्टी चीफ मिनिस्टर नहीं बनेंगे।

बुधवार को महाराष्ट्र में चल रहा सत्ता संग्राम चरम पर पहुंच गया है। चुनाव में मिली बंपर जीत के बाद महायुति गठबंधन में मुख्यमंत्री के पद को लेकर तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है।

जानकारी मिल रही है कि शिवसेना शिंदे की ओर से एनडीए गठबंधन को साफ तौर से कह दिया गया है कि वह एकनाथ शिंदे को डिप्टी चीफ मिनिस्टर के रूप में कतई स्वीकार नहीं करेगी।

जानकारी मिल रही है कि भारतीय जनता पार्टी डिप्टी चीफ मिनिस्टर चले आ रहे देवेंद्र फडणवीस को राज्य की सत्ता के शीर्ष पद पर तैनात करना चाहती है।

लेकिन शिवसेना शिंदे मुख्यमंत्री का पद अपने पास रखने पर अडी हुई है। शिवसेना की ओर से साफ कर दिया गया है कि मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले एकनाथ शिंदे महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर के पद को स्वीकार नहीं करेंगे।

मीडिया से हुई बातचीत में शिवसेना के संजय सरसाठ ने कहा है कि विधानसभा का चुनाव एकनाथ शिंदे के नाम पर लड़ा गया है, इसलिए मुख्यमंत्री के तौर पर एकनाथ शिंदे वापसी के पूरी तरह हकदार है।Full View

Tags:    

Similar News