बीजेपी सांसद के खिलाफ पोस्टर युद्ध शुरू- विरोध में जगह जगह लगाए पोस्टर
भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
प्रतापगढ़। भारतीय जनता पार्टी के सांसद संगम लाल गुप्ता का विरोध करते हुए उनके खिलाफ पोस्ट युद्ध शुरू कर दिया गया है। जगह-जगह चस्पा किए गए पोस्टरों में बीजेपी सांसद पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें इसका अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
प्रतापगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अमरगढ़, गौरमाफी, ढकवा, रामगंज एवं आसपुर देवसरा समेत गई बाजारों में बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता के खिलाफ पोस्ट युद्ध शुरू करते हुए उनके विरोध में जगह-जगह पोस्टर चस्पा किए गए हैं। बीजेपी सांसद पर भू माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए उन्हें लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।
लोगों का आरोप है कि सांसद संगम लाल गुप्ता के द्वारा संरक्षण प्राप्त भू माफिया अमरगढ़ बाजार निवासी अनिल गुप्ता ने सांसद के सहयोग से कृषि बीज गोदाम की भूमि और भवन पर कब्जा करते हुए वहां पर अवैध निर्माण कर लिया है, जिसके चलते आए दिन संसद की धौंस दिखाकर अनिल गुप्ता बीज गोदाम के कर्मचारियों और वहां पर आने-जाने वाले क्षेत्रीय किसानों के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट एवं अभद्रता करता है।