दो शादियां करने वाले एमएलए का अश्लील वीडियो वायरल- मचा हड़कंप

आम आदमी पार्टी के विधायक की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं।;

Update: 2022-08-18 12:41 GMT

पटियाला। आम आदमी पार्टी के विधायक की मुश्किलें कम होने की बजाय लगातार बढ़ती जा रही हैं। दो शादियां करने की शिकायत होने के बाद अब एमएलए का अश्लील वीडियो सामने आने के बाद राजनैतिक तौर पर चौतरफा हड़कंप मच गया है। एमएलए ने अपनी सफाई में कहा है कि बीमारी के दौरान वीडियो कॉल के माध्यम से उन्होंने अपना प्राइवेट पॉर्ट जिद पर पत्नी को दिखाया था। पत्नी ने अब उनका भरोसा तोड़ा है।

बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर पंजाब की सन्नौर विधानसभा सीट से आम आदमी के विधायक हरमीत सिंह पठानमाजरा का अश्लील वीडियो वायरल होने से चौतरफा हड़कंप मच गया है। बुधवार को एमएलए की दूसरी शादी की शिकायत के बाद अब उनका अश्लील वीडियो वायरल होने से एमएलए बुरी तरह से झमेले में फंस गए है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में आम आदमी पार्टी के एमएलए वीडियो कॉलिंग के दौरान अपना प्राइवेट पॉर्ट दिखा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे अश्लील वीडियो के मामले में विधायक का कहना है कि पत्नी ने प्रेम में उनका भरोसा तोड़ा है। उसके खिलाफ अब उन्हें कोर्ट में भी जाना पड़े तो वह जाएंगे।

एमएलए का कहना है कि पिछले दिनों जब उन्हें इंफेक्शन हुआ था तो उनकी पत्नी मान नहीं रही थी और उन्हें अपने घर बुला रही थी। इसलिए मैंने वीडियो कॉल के दौरान उन्हें अपना इन्फेक्शन दिखाया था। लेकिन उन्हें इस बात का पता नहीं था कि दूसरी तरफ उनकी पत्नी वीडियो बना रही है। अब घरेलू विवाद के बाद पत्नी ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है।

एमएलए का कहना है कि वीडियो के जरिए उन्हें गलत तरीके से बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।

Tags:    

Similar News