धर्म गुरुओं के बयानों में देखने को मिली राजनीति, लगाए गंभीर आरोप
मुस्लिम समाज के लोगो को कहा है कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति बाबा बागेश्वर से किसी भी प्रकार का मतलब न रखे।
बरेली। राजनीती के बीच चल रहे विवादित बयानों के चलते नेताओ में चल रही लड़ाई के बीच बाबा बालेश्वर धाम के कुछ बयानो के बाद अब मुस्लिम समाज के धर्मगुरु भी अब मैदान में उतर चुके है और उन्होंने बाबा बागेश्वर पर आरोप लगते हुए मुस्लिम समाज के लोगो को कहा है कि कोई भी मुस्लिम व्यक्ति बाबा बागेश्वर से किसी भी प्रकार का मतलब न रखे।
दरअसल बाबा बागेश्वर कुछ समय से अपने दिए बयानों के कारण चर्चाओं में चल रहे हैं, जिनको लेकर मुस्लिम समाज के धर्मगुरु ने बरेली में मुस्लिम समाज से अपील करते हुए कहा है कि वह बागेश्वर धाम के बाबा धर्मेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा सुनाई गई कथाओ को ना सुने, साथ ही उन्होंने शास्त्री पर कुछ गंभीर आरोप भी लगाए है।
दरगाह आला हजरत से जुड़े संगठन ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने धर्मेंद्र शास्त्री के खिलाफ दिए हुए अपने बयान में कहा है कि धर्मेंद्र शास्त्री देश को जगह- जगह बांटने का कार्य कर रहे है साथ ही उन्होंने अपने बयान में धर्मेंद्र शास्त्री पर आरोप लगाया है कि शास्त्री भारत के मुसलमानों को पासपोर्ट बनवाने और देश को छोड़कर पाकिस्तान जाने की धमकी दे रहे है।