सियासी तकरार- सिद्धू होंगे 'AAP' में शामिल?- केजरीवाल ने किये वादे

सिद्दू ने सियासी तकरार के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल होने के संकेत दिये थे और उनकी काफी जमकर तारीफ की थी।;

Update: 2021-07-14 07:20 GMT

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने सियासी तकरार के दौरान आम आदमी पार्टी में शामिल होने के संकेत दिये थे और उनकी काफी जमकर तारीफ की थी।इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा वह इससे काफी प्रसन्न हुए कि आज उनके कार्याें की विपक्षी दल भी उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं। उन्होंने गोवा दौरे के दौरान वहां की जनता से कुछ वादे किये हैं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं बहुत प्रसन्न हूं कि आम आदमी पार्टी इतना बेहतरीन कार्य कर रही है कि विपक्षी दल भी उनकी कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमे इससे प्रोत्साहन मिलता है। फिलहाल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज गोवा दौरे पर हैं। उन्होंने गोवा की पब्लिक से वादा करते हुए कहा कि अगर अगले चुनावों में आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो प्रत्येक परिवार को वह प्रत्येक महीने 300 बिजली यूनिट तक निःशुल्क देंगे। इतना ही नहीं बल्कि जिस पर बिजली का बिल बकाया है उनको वह चुकाना नहीं पडेगा और पूरे दिन बिजली देंगे।

नजवोत सिंह सिद्धू ने कुछ दिन पूर्व अपने ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए लिखा था कि आम आदमी पार्टी ने मेरे विजन और पंजाब के काय को हमेशा पहचाना है। चाहे वह वर्ष 2017 से पूर्व की बात हो या किसानों के मुद्दो हो या बिजली और भ्रष्टाचार के संकट का सामना हो। उन्होंने आगे कहा था कि जब मैं पंजाब माॅडल पेश कर रहा हूं तो जाहिर सी बात है कि पंजाब के लिये वास्तव में कौन लड रहा है उन्हें मालूम है।

Tags:    

Similar News