PM मोदी का रिमोट कंट्रोल बड़े लोगों के हाथ में है- चौधरी जयंत
रालोद की आर्शीवाद पथ यात्रा जनपद बागपत के बड़ोत पहुंची है;
लखनऊ। रालोद की आर्शीवाद पथ यात्रा जनपद बागपत के बड़ोत पहुंची है। रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने आर्शीवाद पथ कार्यक्रम में पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि योगी जी अपनी बात कर नहीं रूकते। हर बार अलग-अलग बयान देते हैं और अब तक कुल चार लोग लोगों को नौकरी दी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी का रिमोट कंट्रोल अमीर लोगों के हाथ में हैं।
रालोद के मुखिया चौधरी जयंत सिंह उन्होंने कहा कि योगी जी की बात आपको बताऊं। हर बार वह अलग-अलग बयान देते हैं। योगी जी ने वर्ष 2017 के बयान में कहा था कि 70 लाख लोगो को हम नौकरी देंगे। इसके बाद वर्ष 2020 के माह अप्रैल मे कहा था कि 15 लाख नौजवानों को नौकरी देंगे। उन्होंने कहा कि योगी जी के बोर्ड लगे हुए हर जगह यूपी नंबर वन और यह भी लगा हुआ है कि हमने चार लाख नौजवानों को नौकरी दी है। चौधरी जयंत सिंह ने तंज कसते हुए कहा है कि 70 लाख का वादा करने वाली सरकार ने सिर्फ अब 4 लाख नौजवानों को ही नौकरी दी है।
चौधरी जयंत सिंह नेक कहा है कि मोदी जी का कंट्रोल बड़े लोगों के हाथ में है, उनका कुछ नहीं पता है कि वह कब क्या बोल दें। उन्होंने वहां की जनता से कहा है कि मैं आपका आर्शीवाद लेने आया हूं। आपकी समस्या का हल निकालने आया हूं। उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टों सिर्फ कुछ दिन पहले ही जारी होता है और अखबार में एक खबर छपवा दी जाती है कि इस पार्टी ने यह वादा किया है। उन्होंने कहा कि हम पांच महीने से जगह-जगह जाकर विभिन्न प्रकार की घोषणाएं कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि न तो हम वोट की बात करते और न ही हम टिकट की बात कर रहे हैं। हम सिर्फ आपको मुद्दों को समाप्त करने की बात आपके सामने कर रहे हैं कि आपकी समस्या का हल कैसे निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि मेरी घोषणा करने के बाद सरकार पर तो कुछ दबाव पडेगा ही। उन्होंने कहा कि मोदी जी झूठा वादा करते हैं। मोदी जी किसानों को 6 हजार रूपये दे रहे हैं, हम किसानों को 12 हजार रूपये देंगे और लघु किसानों को, जो कम जोत पर खेती करता है, उसे 15 हजार रूपये देंगे।
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि मोदी जी जितनी घोषणा करेंगे उससे ज्यादा हम करेंगे। योगी जी का एक ही फार्मूला है, योगी जी चाहते हैं कि अगला चुनाव पाकिस्तान किक्रेट टीम के खिलाफ लड़ना चाहते हैं और अगर यहां चुनाव नहीं लड़ा तो वह औरंगजैब के खिलाफ चुनाव लडेंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा है कि अगर मोदी और पाकिस्तान को मैच करा दिया जाये तो मोदी जी आगे निकल जायेंगे क्योंकि उनसे ज्यादा कोई नहीं फेंकता है। उन्होंने कहा कि मोदी जी सबसे तेज शतक मार देंगे, मोदी ने पेट्रोल और डीजल का शतक मार दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी मैच जीतने वालो के साथ फोटो खिंचवाते हैं और ऐसे खिचंवाते हैं, जैसे जीतने में इनका ही योगदान रहा है और अगर कोई खिलाड़ी मैच हारकर आ जाता है तो उसका कोई अता पता नहीं होता है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पम्प पर मोदी जी की मुस्कराते हुए फोटो लग रही है और अगर इनसे टैक्स कम करने की बात करते है तो इन्हें सुनाई नहीं देती है।