PM मोदी ने हिमाचल के लेप्चा में जवानों के साथ मनाया दिवाली का उत्सव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लेप्चा में रविवार को जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया।
शिमला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल के लेप्चा में रविवार को जवानों के साथ दिवाली का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा,“जवानों के साथ दिवाली मनाना गर्व से भरा अनुभव है। जवान अपने समर्पण से हमारा जीवन रोशन करते हैं। देश जवानों का कृतज्ञ और ऋृणी है। साथ ही कहा है कि मैंने हर दिवाली जवानों के साथ मनाई। जवान जहां तैनात हैं वो स्थान मंदिर से कम नहीं है।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारतीय सेनाओं और सुरक्षा बल के पराक्रम का उद्घोष और यह ऐतिहासिक धरती और दीपावली का त्योहार यह अद्भुत संयोग है। यह अवसर मेरे लिए भी और देशवासियों के लिए भी जोश से भर देने वाला है। पर्व वहीं होता है जहां परिवार होता है। पर्व के दिन अपने परिवार से दूर सीमा पर तैनात रहना, यह अपने आप में कर्तव्यनिष्ठा की पराकाष्ठा है। त्योहार के दिन हर किसी को अपने परिवार की याद आती है, लेकिन आपके चेहरे पर देश के इस कोने में भी उदासी नजर नहीं आ रही है।
उन्होंने कहा,“आप (जवान) सभी उत्साह से भरे हैं क्योंकि आप जानते हैं कि 140 करोड़ देशवासियों का ये बड़ा परिवार भी आपका अपना ही है। देश इसलिए आपका कृतज्ञ और ऋृणी है। इसलिए दीपावली पर हर घर में एक दीया आपकी सलामती के लिए भी जलता है। इसलिए हर पूजा में एक प्रार्थना आप जैसे वीरों के लिए होती है। मैं भी हर बार दिवाली पर सेना और अपने सुरक्षा बलों के जवानों के बीच इसी भावना के साथ जाता हूं। कहा जाता है जहां राम हैं वहीं अयोध्या है। मेरे लिए जिस स्थान पर सेना हैं, वह स्थान किसी भी मंदिर से कम नहीं है। जहां आप (सुरक्षा बल) हैं वहीं मेरा त्योहार है।”
इससे पहले तक ऐसी खबरें आ रही थीं कि प्रधानमंत्री जम्मू-कश्मीर में जवानों के साथ दिवाली मनाने जा सकते हैं। जम्मू के ज्यौड़ियां के रक्ख मुट्ठी क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने के लिए प्रधानमंत्री के आने की सूचना थी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की तरफ से हालांकि इसे लेकर कोई सूचना जारी नहीं की गई थी।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी वर्ष 2014 से ही सैनिकों के साथ रोशनी का त्यौहार दीपावली मनाने की इस परंपरा का पालन कर रहे हैं।
वार्ता