दलबदलुओं की मौज - लाल पीले हुए भाजपाई
चुनाव लड़ने की चाहत में दलबदल करके भाजपा में आए नेताओं की मौज को लेकर पुराने भाजपाई लाल पीले हो रहे हैं।
कोलकाता । चुनाव लड़ने की चाहत में दलबदल करके भाजपा में आए नेताओं की मौज को लेकर पुराने भाजपाई लाल पीले हो रहे हैं। उम्मीदवारों के ऐलान के बाद दल बदलूओं को टिकट मिलने से पुराने कार्यकर्ता स्वयं को ठगा सा महसूस करते हुए सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पूरे मामले पर कार्यकर्ताओं को समझाने और सहमति बनाने की कोशिशों में गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा खुद मोर्चा संभालकर जुट गए हैं। दोनों नेता सोमवार की शाम से ही असंतुष्ट नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए उन्हें साधने का प्रयास कर रहे हैं।
एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने बताया कि सोमवार शाम को कोलकाता में गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में मुलाकात की थी। इतना ही नहीं मंगलवार की सवेरे भी इसी मसले को लेकर एक बैठक आयोजित की गई है। हालांकि पार्टी ने अधिकारिक तौर पर उम्मीदवारों के ऐलान से किसी के असंतुष्ट होने की बात से इंकार किया है। लेकिन जिस तरह से अन्य दलों से आए नेताओं को प्रमुखता के साथ भाजपा द्वारा टिकट देते हुए उन्हें विधानसभा के चुनाव मैदान में उतारा गया है, उससे पुराने भाजपाई खुद को ठगा हुआ सा महसूस कर रहे हैं। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए हर तरह की कोशिशों में जुटी हुई है। जिसके चलते अन्य दलों से आए नेताओं को धड़ाधड़ सदस्यता ग्रहण कराते हुए भाजपा में उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई है।