मतगणना स्थल की छत का हिस्सा गिरा-मचा हडकंप-काउंटिंग रुकी
हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है
शिमला। हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव की मतगणना जारी है और कांग्रेस फिलहाल पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में अपनी सरकार बनाने के लिए आगे बढ़ रही है। लेकिन कांगड़ा विधानसभा सीट की मतगणना फिलहाल रोक दी गई है। दो साल पहले मौजूदा सीएम द्वारा किये गये उदघाटन वाली विल्डिंग में बने काउंटिंग सेंटर की छत का एक हिस्सा गिरने से मतगणना स्थल पर बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई है। बृहस्पतिवार को हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना का जब काम चल रहा था तो कांगड़ा के पालीटेक्निक सेंटर में बनाए गए काउंटिंग सेंटर की छत का एक हिस्सा भरभरा कर नीचे आ गिरा। छत के गिरते ही मतगणना स्थल पर बुरी तरह से अफरा-तफरी मच गई। वोटों की गिनती के काम में लगे पोलिंग स्टाफ के साथ काउंटिंग सेंटर के भीतर बैठे राजनैतिक दलों के एजेंट तुरंत बाहर की तरफ भागे। जिस समय छत गिरने की वजह से मतगणना का काम रोका गया, उस वक्त तक कांगड़ा विधानसभा सीट पर इलेक्शन लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र काकू भारतीय जनता पार्टी के पवन काजल से पीछे चल रहे थे। काकू ने आरोप लगाया है कि टाइल्स गिरने से ईवीएम टूट गई है। इसलिए वह इस काउंटिंग को नहीं मानेंगे। मजेदार तथ्य यह भी है कि जिस भवन की टाइल्स गिरकर नीचे आई है, वह 2 साल पहले ही बनाया गया था और मौजूदा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ही इस बिल्डिंग का उद्घाटन किया था।