सपा MLA को बनी बुलडोजर की दहशत- पार्टी कार्यक्रमों से बनाई दूरी

जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलए शहजील इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गर्मागर्म वक्तव्य दिया था

Update: 2022-04-28 06:49 GMT

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव जीतने के बाद जहर उगलने वाले सपा एमएलए को बाबा के बुलडोजर की अब ऐसी दहशत हो गई है कि उन्होंने पार्टी कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली है। यहां तक कि उन्होने पार्टी नेताओं एवं पदाधिकारियों के फोन तक उठाना बंद कर दिया है।

दरअसल हाल ही में हुए चुनाव में जीत हासिल करने के बाद समाजवादी पार्टी के एमएलए शहजील इस्लाम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ गर्मागर्म वक्तव्य दिया था। इसे लेकर चौतरफा गहमागहमी हो गई थी। इसके बाद सरकार के निशाने पर आए सपा एमएलए के बिना परमिशन अवैध रूप से बिल्डिंग खड़ी कर चलाए जा रहे पेट्रोल पंप को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया था। इसके बाद भी सपा एमएलए के खिलाफ कई अन्य कार्यवाही भी हुई।

अब हालात ऐसे हो चले हैं कि पेट्रोल पंप के जरिये महाबली की चोट खाए सपा एमएलए तहजीब इस्लाम ने पार्टी कार्यक्रमों से भी दूरी बना ली है। यहां तक कि पार्टी पदाधिकारियों एवं नेताओं के फोन रिसीव करने भी सपा एमएलए ने बंद कर दिए हैं।

उधर बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप पर बुलडोजर चलने के बाद पार्टी की ओर से कोई बचाव नहीं किए जाने की वजह से सपा एमएलए पार्टी नेतृत्व से नाराज हैं।

Tags:    

Similar News