पंचायत चुनाव-एसडीएम सीओ की गाडी तोड़ी-फर्जी मतदान पर पथराव

यहां तक पोलिंग बूथ संख्या 132 की खिड़कियां तोड़कर मत पेटियों को लूटने तक की भी कोशिश हुई

Update: 2021-04-26 09:16 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का मतदान जारी है। प्रदेश के आज 20 जनपद में वोटिंग हो रही है। फिरोजाबाद के जसराना ब्लॉक नगला परदमन में फर्जी वोट डालने को लेकर पोलिंग बूथ पर जमकर फायरिंग हुई। फर्जी मतदान को लेकर हुई कहासुनी इतनी तेज हुई की बात कहासुनी से लेकर बात लड़ाई झगड़े लाठी-डंडों के साथ फायरिंग तक जा पहुंची। पोलिंग बूथ के अंदर तक भी लाठियां, डंडे और पत्थर चले। यहां तक पोलिंग बूथ संख्या 132 की खिड़कियां तोड़कर मत पेटियों को लूटने तक की भी कोशिश हुई।

वही मिर्जापुर के छानबे ब्लॉक के घमहापुर कंपोजिट विद्यालय में फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंचे एसडीएम और सीओ को भी ग्रामीणों ने नहीं बख्शा और जमकर तोड़फोड़ की। सीओ और एसडीएम के चालक भी पथराव में घायल हो गए। आरोप है कि दोपहर करीब 12 बजे एक प्रधान प्रत्याशी के लोगों ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। उस समय मौके पर पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की काफी कोशिश की मगर ग्रामीण नहीं माने। मामला बढ़ते देख स्थानीय पुलिसकर्मियों ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी। मौका पाकर वहां पर एसडीएम सदर गौरव श्रीवास्तव सीओ सिटी प्रभात राय पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने की कोशिश की। मगर अधिकारियों के समझाने के बावजूद भी ग्रामीण नहीं माने बल्कि ग्रामीण और भी ज्यादा आक्रोशित हो गए और पथराव शुरू कर दिया। मौके पर खड़ी आला अधिकारियों की बढ़िया भीम पथराव में क्षतिग्रस्त ग्रस्त हो गई। मामला ज्यादा बढ़ता देख एसडीएम और सीओ ने मौके पर पीएससी को बुला लिया। अभी स्थिति गंभीर बनी हुई है। गांव में तनाव का माहौल के बीच पुनः मतदान शुरू कराया गया था। तोड़फोड़ और पथराव के मामले में आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है। 



Tags:    

Similar News