पंचायत चुनाव - कुछ ही देर में निर्वाचन आयोग करेगा प्रेस वार्ता

पंचायत चुनाव को लेकर कुछ ही देर में राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करेगा ।

Update: 2021-03-26 04:38 GMT

लखनऊ। पंचायत चुनाव को लेकर कुछ ही देर में राज्य निर्वाचन आयोग प्रेस वार्ता करेगा ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां बनी हुई है। यूपी सरकार ने पहले 2005 को आधार मानते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, बीडीसी मेंबर एवं प्रधानों का आरक्षण लागू कर दिया था लेकिन कुछ लोग इस आरक्षण के खिलाफ हाई कोर्ट में चले गए । हाई कोर्ट ने 2005 के आधार पर लागू की गई आरक्षण व्यवस्था को निरस्त करते हुए 2015  के आधार पर आरक्षण को लागू करने का आदेश दिया था । इसके बाद यूपी सरकार ने हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार आरक्षण जारी कर दिया था। जिसको लेकर जितनी भी आपत्ति आई थी, उसको भी जिला प्रशासन ने निस्तारित कर दिया है।

आज उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग 10:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पंचायत चुनाव का ऐलान कर सकता है। इसके अलावा आज आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर भी फैसला आना है। आज का दिन यूपी पंचायत चुनाव के लिए माना जा रहा है।

Tags:    

Similar News