राम मंदिर की निंदा कर रहा पाकिस्तान UN बैठक में रोया मार दहाड़
इससे पहले भी पाकिस्तान ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी।
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि परिसर में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुरी तरह से परेशान हो रहे पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र के सम्मुख मंदिर का मुद्दा उठा दिया है। इससे पहले भी पाकिस्तान ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी।
शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बुरी तरह से टेंशन में चल रहे पड़ोसी देश पाकिस्तान ने अमेरिका के न्यूयॉर्क में हुई ओआईसी की बैठक में संयुक्त राष्ट्र के सामने राम मंदिर का मुद्दा उठाया है।
पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने संयुक्त राष्ट्र के सामने अयोध्या में राम मंदिर बनने का रोना रोते हुए भारत में मुसलमानों की सुरक्षा की अपील की है।
UN अफसर निगेल एंगल मोरटीनोस को लिखी चिट्ठी में पाकिस्तान के राजदूत मुनीर अकरम ने अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण और उसमें रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की निंदा की है।
ओआईसी की मीटिंग के दौरान साझा किए गए पत्र में पाकिस्तान के राजदूत ने आरोप लगाया है कि यह ट्रेंड क्षेत्र में शांति और सद्भावना के साथ-साथ भारतीय मुसलमानों के राजनीतिक कल्याण आर्थिक एवं सामाजिक के लिए खतरा पैदा करता है। लेकिन पाकिस्तान के राजदूत ने अपने देश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अपनी जुबान के ऊपर ताला जड़कर रखा है।